*यादव कालोनी अंतर्गत आगा लॉन में खड़ी वैन मे रखी पेटी जिसमें सोने चांदी के जेवर थे चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया जेल में निरूद्ध*

*👉चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 3 लाख रूपये के जप्त*

 

थाना लार्डगंज में दिनंाक 22-1-25 को रात लगभग 3-25 बजे रितेश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 आगा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्कूल वेन चलाता है दिनंाक 21-1-25 को उसके बड़े भाई की शादी आगा लॉन में थी दुल्हन केा चढ़ाने के लिये पिताजी ने जो जेवर बनवाये थे एक पेटी मे रखे थे पेटी हमारी घर की वेन एमपी 20 बीए 2861 में रखी थी और वेन को आगा लॉन के दूसरे गेट पर रखा था क्योंकि वहां पर कमरे लगे थे उसके पापा जब बजार से वापस लोटकर आगा लॉन आये देखा कि वेन का गेट खुला था वेन के अंदर देखा जेवर वाली पेटी नहीं थी पेटी में सोने का हार, मंगलसूत्र हाथ के कंगन, बेंदी तथा चंादी की पायल, करधन, खुसना ,एक साड़ी रखी थी। कोई अज्ञात चोर पेटी जिसमें 3 लाख रूपये कीमती सोने चंादी के जेवर थे चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 34/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन मे चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरी सतीश झारिया के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगाया गयी।
गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर चिन्हित करते हुये संदेही हर्ष झारिया पिता रमेशचंद झारिया उम्र 18 वर्ष निवासी पी एन टी कालोनी विजयनगर, माछल्ला कोरी पिता चिन्नैया कोरी 27 साल गली नं. 6 के सामने सर्वाेदय नगर, पवन अहिरवार पिता राजधर अहिरवार उम्र 19 साल निवासी सर्वाेदय नगर, राज केवट पिता मदन केवट उम्र 18 साल गली नं. 2 उजारपुरवा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वैन में रखी पेटी जिसमें जेवर थे चुराना स्वीकार किये।
पूछताछ पर पाया गया कि चोरी के मास्टर माईंड मारछल्ला ने शादी मे वेन को देखकर उसमे रखी पेटी को चोरी करने के लिये हर्ष झारिया, पवन, राज केवट को मोबाईल से कॉल कर बुलाया और स्वंय निगरानी करता रहा है, हर्ष, पवन, राज केवट ने वेन से जेवरात की पेटी चोरी की तथा रानीताल तलाब के पास चारो ने मिलकर छुपा दिया। आरोपियों की निशादेही पर चोरी किये जेवरात सोने का 01 हार वजनी लगभग 11 ग्राम, 04 नग चूडी वजनी 3.8 ग्राम, सोने की बेंदी 2.9 ग्राम, चांदी की पायल 224 ग्राम, करधन 326 ग्राम, खुसना 18 ग्राम का कुल कीमती लगभग 3 लाख रूपये की जप्त कर आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सोने चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपियों की पतासाजी कर 24 घंटे के अंदर पकड कर चोरी गया मशरूका बरामद करने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरी सतीश झारिया, सउनि दानीसिंह नर्ते , प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, चेतराम जरहा , आरक्षक सचिन जैन, आशुतोष भारती, सौरभ लोहार , सिद्दार्थ दुबे, अल्का वाडिबा सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय कार्य किया गया है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content