पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने होली पर्व खुशहाल माहैाल में सम्पन्न हो के उद्देश्य से लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते हुये ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की, की हौसला अफजाई

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में इस उद्देश्य से कि कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा होली पर्व खुशहाल माहैाल में हो, चाक चौबंद व्यवस्था लगाई गई है।
देखा गया है कि अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाये होती है, जिसे घ्यान में रखते हुये शहर एवं देहात थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे/चौराहे पर जगह जगह फिक्स पीकेट्स (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाये गये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 14-3-25 को दोपहर में कैंट, ओमती, बेलबाग, घमापुर, रांझी, अधारताल, गोहलपुर, कोतवाली, लार्डगंज के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लगाई गई चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लेते हुये ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारियों एव कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये सभी को अच्छी ड्यूटी के लिये बधाई दी। भ्रमण के दौरान आपने व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यिूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।





