ओमती पुलिस की कार्रवाई, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,
चुराए हुए 4 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त
जप्ती – चुराए हुए 4 दुपहिया वाहन, कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर-बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराए हुए 4 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त किए गए हैं।
घटना विवरण –
थाना ओमती में दिनांक 26-3-25 को स्वाति मेश्राम उम्र 25 वर्ष निवासी साकार सनराइज अपार्टमेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसबीआई एसएमई शाखा जबलपुर में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद पर कार्यरत है। रोज़ाना की तरह दिनांक 24-3-25 की सुबह अपनी सुजुकी एक्सिस एमपी 52 ज़ेड ए 7379 से शाखा पहुंची तथा स्कूटी को परिसर में पार्क कर ऑफिस के अंदर चली गई थी। रात लगभग 8 बजे ऑफिस से घर जाने के लिए बाहर निकली तो देखा जहां स्कूटी रखी थी वहां स्कूटी नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर उसकी स्कूटी चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 179/25 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के, घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए पतासाजी करने पर मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज में मिले हुलिए का चिन्हित युवक शारदा मंदिर, बरेला के पास एक एक्सिस स्कूटी लिए खड़ा है। सूचना पर शारदा मंदिर के पास दबिश दी गई, चिन्हित हुलिए का युवक खड़ा दिखा, जो पुलिस को आता देख भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुजीत गौंड उर्फ धुनगा उम्र 18 वर्ष निवासी परियट इमलिया मोड़ के पास, पप्पू भजन के डेयरी में आधारताल बताया।
लिए हुए एक्सिस स्कूटी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त एक्सिस स्कूटी दिनांक 24-3-25 को पुल नंबर 2 के पास स्थित एसबीआई बैंक के सामने से नीले रंग की एक्सिस चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल सदर चौपाटी से, एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल ग्वारीघाट से तथा एक काले रंग की हीरो पैशन मोटर साइकिल एसबीआई बैंक के पास मढ़ाताल से चोरी की थी। चुराई हुई तीनों मोटर साइकिल को बरेला में शारदा मंदिर के पास, कप्तान के मकान के पास सुनसान जगह में छिपाकर रखना स्वीकार किया।
आरोपी से चुराई हुई एक्सिस एमपी 52 ज़ेड ए 7379 तथा आरोपी की निशानदेही पर छिपाकर रखी हुई टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएस 3172, बिना नंबर की काले रंग की हीरो स्प्लेंडर, हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमडब्ल्यू 6210, कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध 4/25 धारा 35(1)(ई) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका –
वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराए हुए 4 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक खेमकरण डेहरिया, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक राजवीर, प्रमोद, शिवसिंह की सराहनीय भूमिका रही।