थाना लार्डगंज अंतर्गत चाकू से हमला कर मोबाइल छीनने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
छीना हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक्सिस जप्त
नाम-पता गिरफ्तार आरोपी –
1 – देवांश श्रीवास्तव पिता द्वारिका श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती, वर्तमान पता कछियाना लार्डगंज
2 – मोहित कोरी उर्फ अनुज पिता आदेश कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी राजुल टाउनशिप तिलहरी गोराबाजार
जप्ती – छीना हुआ वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, तथा घटना में प्रयुक्त चाकू, एक्सिस
थाना लार्डगंज में दिनांक 31-3-25 को रात में राहुल मेहरा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोटवारी थाना चरगवां, वर्तमान पता प्रशांत चौरसिया का मकान लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एचडीएफसी बैंक की इंदौर टीम में जबलपुर जिले के अंदर घर-घर जाकर कलेक्शन करने का काम करता है। दिनांक 30-3-25 की रात लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 5779 से रानीताल से कमरा जा रहा था। नायक अस्पताल की गली के तिराहे पर खड़े होकर अपने दोस्त मंगल सिंह को फोन कर रहा था, तभी सफेद एक्टिवा में 2 लड़के आए और उसके हाथ से उसका सीई 2 लाइट कम्पनी का मोबाइल, कीमती लगभग 5 हजार रुपये का, छीन लिए।
उसने एक लड़के को पकड़ लिया एवं मोबाइल वापस लेने का प्रयास करने लगा, तो लड़के ने चाकू से हमला कर उसके पेट में चोट पहुंचा दी तथा एक्टिवा में बैठकर मदनमहल तरफ भाग गए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/25 धारा 309(6) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए, अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के निर्देशन में थाना लार्डगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए देवांश श्रीवास्तव व मोहित कोरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने दिनांक 30-3-25 को नायक अस्पताल की गली के पास चाकू से हमला कर मोबाइल छीनना स्वीकार किया।
आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ वन प्लस कम्पनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक्सिस व बटनदार चाइना चाकू जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका –
लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे, अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेश मिश्र के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, हितेंद्र, मोहन सिंह, आरक्षक प्रमोद सोनी, आरक्षक रंजीत यादव, रितेश शुक्ला तथा थाना लार्डगंज के आरक्षक पंकज सिंह, शुभम, हेमराज की सराहनीय भूमिका रही।