प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11-04-2025
आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए सटोरिया गिरफ्तार
एक मोबाइल, एक लैपटॉप जब्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टा खिलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा एक सटोरिये को आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनांक 10-04-2025 को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काली टी-शर्ट पहने, लैपटॉप लेकर रेयान स्कूल के पास पुल पर बैठा है तथा लैपटॉप के माध्यम से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार-जीत के दांव लगवाकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। वहां एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार ईंट की पट्टी पर बैठा मिला, जिसके पास लैपटॉप था। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर, गोहलपुर बताया।
उसने स्वीकार किया कि वह LT-777 ऐप पर आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में हार-जीत पर रुपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाता है और हिसाब-किताब भी रखता है। उसके लैपटॉप की जांच करने पर LT-777 ऐप चालू अवस्था में मिला, जिसमें उसकी स्वयं की यूजर आईडी खुली थी और अन्य कई यूजर आईडी से सट्टा चल रहा था। आरोपी ने उन आईडी धारकों को सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की।
एप्लिकेशन पर आईडी, प्वाइंट्स, पैसों का लेखा-जोखा एवं यूआरएल पेज पाया गया। आरोपी के कब्जे से एक एसर कंपनी का लैपटॉप एवं सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका
सटोरिए को पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पांडे, प्रधान आरक्षक राजा भैया, आरक्षक अंकुर, अमित, हरेन्द्र एवं महिला आरक्षक पूनम कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।