*आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खेलते हुये 03 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी 1750 रूपये, 3 मोबाईल जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम ने क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले 3 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि दिनांक 17.04.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि तीन लडके गेमिंग हब रानीताल में मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट टीम में हारजीत पर रूपयों का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गेमिंग हब रानीताल में मुखबिर के बताये हुलिये के तीन लडके मोबाइल देखते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः वेदांश उर्फ बटुक अवस्थी उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ा फुहारा निवाड़गंज गल्ला मंडी, नारायण पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी हनुमान जैन मंदिर के पास राधाकृष्ण मंदिर के सामने हनुमानताल, मोहित सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा कोतवाली बताये जो आईपीएल क्रिकेट मैच मुम्बई वर्सेस हैदराबाद मैच की हारजीत पर पैसों का दाव लगा रहे थे जिनके मोबाइल मेंwinx66 जिसकी यूजर आईडी BATUKSAI एवंWWW.LASER247.COM जिसकी यूजर आईडी LA334naryan077 एवं WWW.ALLPANELEXCH.COM यूजर आईडी Rohitsai0 मिली है। आरोपियों के कब्जे से रेडमी नोट, एप्पल कम्पनी ,ओप्पो कम्पनी के कुल 3 मोबाइल एवं नगदी 1 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक अंदेश त्रिपाठी, असगर खान, आरक्षक सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे की सराहनीय भूमिका रही।