*थाना गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही,*
*👉 थाना गोरखपुर एवं सिविल लाईन क्षेत्र में हुई 5 ई-रिक्शा चोरी का खुलासा*
*👉 2 शातिर वाहन चोर भाई गिरफ्तार*
*👉 चुराये हुये 5 ई-रिक्शा कीमती लगभग 12 लाख रुपये के जप्त*
*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
थाना गोरखपुर के अपराध क्रमांक 34/25, 294/25, 340/25, 352/25 धारा 303(2) बीएनएस
थाना सिविल लाईन का अपराध क्रमांक 375/24 धारा 303(2) बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
1- बलराम यादव पिता धरमदास यादव उम्र 24 वर्ष निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग
2- राम यादव पिता धरमदास यादव उम्र 21 वर्ष निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग
*जप्ती* – चुराये हुये 5 ई-रिक्शा कीमती लगभग 12 लाख रुपये
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर.पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोर भाईयों को गिरफ्तार 4 ईरिक्शा कीमती लगभग 12 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
घटना क्रमांक 1- थाना गोरखपुर में दिनांक 17-1-25 की रात्रि मोहन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने दिनांक 18-11-24 को रात लगभग 10-30 बजे अपना ई रिक्शा को अपने घर के सामने चार्जिंग पर लगाया था दिनांक 19-11-24 को सुबह लगभग 10 बजे उठा देखा उसका ई रिक्शा घर के सामने नहीं था कोई अज्ञात चोरी उसका ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड जे 2588 चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 34/25, धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 2- थाना गोरखपुर मे दिनांक 22-4-25 केा शाम अभितेज दुबे उम्र 36 वर्ष निवासी पाल कम्पाउण्ड हाथीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा चलाता है दिनांक 17-4-25 को सुबह लगभग 9 बजे अपने बड़े भाई धनेन्द्र उपाध्याय के घर गुडलक अपार्टमेंट हाथीताल के पास अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड एम 9460 खड़ा कर रिश्तेदारी में शादी में चला गया था । सुबह लगभग 9 बजे आकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था। केाई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 294/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 3- थाना गोरखपुर मे दिनांक 24-5-25 केा विजय गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा चलाता है दिनांक 3-4-25 को रात लगभग 8 बजे अपने ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड पी 0919 घर के पास खड़ा कर दिया तथा रात 12 बजे चार्ज में लगाने के बाद घर में सो गया था । रात 2-30 बजे नींद खुली तब ई रिक्शा खडा था सुबह लगभग 6 बजे उठा तो देखा कि उसका ई रिक्शा नहीं था। केाई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 340/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 4- थाना गोरखपुर में दिनांक 12-5-25 की रात्रि शिवेन्द्र जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी कृपाल चौक के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर ए 0353 को अपने घर के सामने लगभग एक सप्ताह से खड़ा किया था दिनांक 10-5-25 केा सुबह लगभग 6 बजे उठकर बाहर निकलकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 352/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 5- थाना सिविल लाईन में दिनांक 18-12-24 की को राजेन्द्र गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी लालमाटी सिद्धबाबा घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 14-12-24 को रात में 11-45 बजे तपुड क्लब के बाहर अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड जे 3424 खडा कर अंदर चला गया था कुछ देर में वापस आयो तो उसका ई रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 375/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बलराम यादव एवं राम यादव दोनों निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर थाना गोरखपुर क्षेत्र से 04 ई रिक्शा एंव थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 01 ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि ई रिक्शा चोरी कर ई रिक्शा से बैटरी एवं चके निकालकर ई रिक्शा को कटंगी बाईपास एवं गोहलपुर क्षेत्र मे खडा कर दिया था। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये ई रिक्शा, बैटरी व चके सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपी भाईयों को उपरोक्त सभी प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये ई-रिक्शा जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह , रोहित द्विवेदी, मोहित उपाध्याय, सुजीत तिवारी, अभीदीप, सौरभ तिवारी, भगवान सिंह, योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।