क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 1 युवक एवं 1 युवती गिरफ्तार,*
*6 किलो 444 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 28 हजार रूपये का जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एमडी नागोतिया, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 1 युवक 1ं एक युवती को 06 किलो 444 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सुभाष चंद बघेल ने बताया कि दिनांक 27/6/25 की क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम को भ्रमण के दौरान रेल्वे स्टेशन ग्वारीघाट में एक पुरूष एवं एक महिला दोनों अपने अपने कंधों पर अलग अलग पिट्ठू बैग टांगे हुये दिखे जो पुलिस को देखकर ग्वारीघाट रेल्वे स्टेशन से जल्दी से निकलते हुये एक आटो में बैठने लगे जिनकी गतिविधि पर संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः आशीष वंशकार उम्र 26 वर्ष निवसी नर्मदा नगर ग्वारीघाट तथा युवती ने अपना नाम सिद्धी गर्ग उर्फ पलक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कंदराखेड़ा थाना पनागर वर्तमान पता अधारताल पेट्रोल पम्प के पास अधारताल बताया, संदेह होने पर दोनों के कब्जे में रखे बैगों की तलाशी लेने पर दोनों के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर कुल 06 किलो 444 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 28 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, आरक्षक पुष्पेन्द्र, विक्रम तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धंनजय सिंह एवं अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक, अटल जंघेला, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मात्रे, त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, विनय सिंह महिला आरक्षक निशा नेमा तथा सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अजय की सराहनीय भूमिका रही।