*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जबलपुर जिले के थानों में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की कराई गयी सामुहिक गुण्डा परेड*
*👉 पुलिस लाईन में उपस्थित आये 340 लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को दी गयी हिदायत कि यदि कोई भी अनैनितक गतिविधि को अंजाम दिया तो पूर्व आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये की जायेगी जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानों में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को पुलिस लार्इ्रन मे सामुहिक रूप से बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेशन आदि चैक करने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 20-8-2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी तथा शहर के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड 340 गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को पुलिस लाईन बुलाया गया।
लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल में मोबाईल नम्बर, फोटो आदि अपडेशन को चैक किया गया इसके साथ ही जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो बंध पत्र की राशि तो जमा करवाई जायेगी ही, इसके साथ ही जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यवाही की जायेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content