2 आरेापी युवक फायर आर्म्स सहित पकड़े गये,*
*देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 5 कारतूस तथा एक्टिवा जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 सुश्री अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन एवं थाना भेड़ाघाट की टीम द्वारा 2 आरोपियों को पिस्टल, कट्टा एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री अनूप नामदेव ने बताया कि आज दिनांक 22-8-25 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बीएसएनएल बिल्डिंग के सामने एक युवक सफेद टीशर्ट पहने सफेद एक्टिवा में कोई घटना करने के लिये देशी पिस्टल लिये घूम रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मुखबिर के बताये हुलिये का युवक बीएसएनएल बिल्डिंग की बाउंड्री के सामने ट्रांसफारमर के नीचे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी एक्टिवा लेकर भागने का प्रयास किया जो अचानक एक्टिवा से गिर गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. दानिश उम्र 20 वर्ष निवासी नई बस्ती गोहलपुर वर्तमान पता अहमद नगर थाना कुटला जिला कटनी बताया तलाशी लेेने पर एक्टिवा की डिक्की में 1 देशी पिस्टल तथा पेंट की जेब में 3 कारतूस रखे मिला। आरोपी मोह. दानिश के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 3 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस जे 8786 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनांक 21-8-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हरे कृष्ण आश्रम के आगे पुल के पास सरस्वती घाट में एक युवक अपने कमर में देशी कट्टा खोसे हुये कोई वारदात करने की फिराक में है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम साहिल चड़ार उम्र 18 वर्ष निवासी गड़र पिपरिया बताया तलाशी लेने पर संदेही अपनी कमर में देशी कट्टा खोसे मिला तथा पहने हुये कपडे की जेब में 2 कारतूस रखे मिला। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक अजय झारिया, प्रधान आरक्षक राकेश रावत, राजेश धुर्वे की की सराहनीय भूमिका रही।