*सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु

दिनांक 22-10-2025 से 05-11-2025 तक चलाया जा रहा है 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान*
माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं गंभीर चोटों को रोकने हेतु दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के लिए समय समय पर दिषा निर्देष जारी किये जाते है।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का अध्ययन करने पर पाया गया कि वर्ष 2024 में प्रदेश में कुल 56669 सड़क दुर्घटनाएं हुई है तथा 13661 व्यक्तियों ने इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गवांई है। सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक 53.8 प्रतिषत मृत्यु दो पहिया वाहन चालकों की हुई है। इनमें से 82 लोगों की जान हेलमेट धारण नहीं करने से हुई है।
सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्युदर में कमी लाने की दृष्टि से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दो पहिया वाहन पर सवार प्रत्येक व्यक्ति को दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। (पगड़ी धारण करने वाले सिख सामुदाय को छोड़कर)
समस्त प्रदेश में दिनांक 22-10-2025 से 05-11-2025 तक 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान चलाए जाने इसके पष्चात दिनांक 06.11.2025 से प्रत्येक दिवस व्यापक रूप से यातायात बल को दो समूहों में अलग-अलग लोकशन पर तैनात किया जाकर हेलमेट चेकिंग करने हेतु निर्देष दिए गए है।
उक्त निर्देषों के पालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 22-10-2025 से 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी के मार्गनिर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बेैजनाथ प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर श्रीमति संगीता डामोर के नेतृत्व में यातायात पुलिस (यातायात थाना मालवीय चौक, गढा, घमापुर) द्वारा आज दिनांक 22-10-2025 से थाना क्षेत्रांतर्गत प्रमुख चौक, चौराहों पर टीम बनाकर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया।
सूबेदार रोहित तिवारी यातायात मालवीय चौक एवं उनकी टीम द्वारा रानीताल चौक पर, सूबेदार राहुल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा पुराना बस स्टैण्ड पर, सूबेदार दिनेश शर्मा यातायात घमापुर एवं उनकी टीम द्वारा मालगोदाम चौक पर, थाना प्रभारी यातायात गढा, सूबेदार मनीष प्यासी एवं उनकी टीम द्वारा छोटी लाईन फाटक, कटंगा इत्यादि स्थानों पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित कर जागरूक किया ऐसे वाहन चालक जो हेलमेट साथ में रखते है किंतु उसे धारण नहीं करते उन्हें हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया तथा मौके पर ही हेलमेट पहनाए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु के आंकड़ो की जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गयी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, वाहन चलाते समय यदि सही तरीके से यातायात नियमों का पालन किया जाये तो 50 प्रतिशत दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हेै।
प्रायः देखा गया है कि अधिकांशतः एक्सीडेट के प्रकरणों में हैड इंज्यूरी के कारण मोटर सायकिल सवार की मृत्यु हो जाती है, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये हैलमेट दुपहिया वाहन को चलाते समय आवश्यक रूप से लगायें ताकि आपके जीवन को किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो।
अतः सभी दुपहिया वाहन चालको से अपेक्षा है कि आप दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा अपने जीवन का रक्षा कवच अर्थात आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगाये।





