थाना गोरखपुर अंतर्गत पूर्व मकान मालकिन के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

*चुराये हुये नगद 61 हजार रूपये सहित 30 तोला सोने एवं 715 ग्राम चांदी के जेवर कुल कीमती 41 लाख रूपये के जेवर जप्त*
*अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुई* – थाना गोरखपुर अपराध क्रमांक .783/25 धारा 331, 305 बी.एन.एस.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -* 1- निखिल सेठिया पिता शंकर सठिया उम्र 23 वर्ष निवासी कोटवारा पारा सोना गॉव जिला कोंडा छत्तीसगढ
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, ं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर नगदी सहित कुल कीमती 41 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
थाना गोरखपुर में दिनॉक 21-10-25 की रात श्रीमति लक्ष्मी शर्मा उम्र 77 वर्ष निवासी इंद्रा स्कूल के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह इंद्रा हाईस्कूल की डायरैक्टर है, घर में ही उसका आफिस है दिनॉक 19-10-25 की रात्रि 10 बजे सो गये थे। दिनॉक 20-10-25 की सुबह 6-30 बजे उठी स्कूल के चपरासी गोपाल ने बताया कि स्कूल के आफिस का ताला खुला है तो वह आफिस जाकर देखी, आफिस के अंदर सामान बिखरा था अलमारी का लॉकर खुला था लाकर में स्टील के डिब्बे मे रखे सोने की 4 चूडी, 4 कंगन, 4 हार, 2 जोड झुमकी, 4 जोडी टाप्स, 1 माला, 1 मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, 5 लौंग तथा दूसरे स्टील के डिब्बे मे रखी 5 जोडी पायल, 6 जोड बिछिया, 2 चाबी के गुच्छे, 1 करधन, कुछ नगदी रूपये, सीजीएचएस कार्ड, एटीम कार्ड , पैन कार्ड तथा क्रीम कलर का बैग नहीं था । कोई अज्ञात चोर आफिस का ताला खोलकर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक .783/25 धारा 331, 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों एवं मिले फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान निखिल सेठ के रूप में हुई जो ग्राम कोंडा जिला कोंडा छत्तीसगढ का रहने वाला था तथा श्रीमति लक्ष्मी शर्मा के यहॉ पूर्व में किराये से रहता था, एवं 3 माह पूर्व मकान खालीकर खालसा कालेज के पास किराये से रहने लगा है।
निखिल सेठ की तलाश की गयी जिसके अपने मूल निवास कोटवारा पारा सोना गॉव जिला कोंडा छत्तीसगढ जाने की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम कोटवारा पारा सोना गॉव जिला कोंडा छत्तीसगढ रवाना की गयी।
टीम द्वारा जिला कोंडा पुलिस की टीम की सहायता से पतासाजी करते हुये निखिल सेठिया को पकड़ा एवं पूछताछ की गयी जिसने अपने पूर्व मकान मालकिन श्रीमति लक्ष्मी शर्मा के यहॉ चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये रूपये एवं जेवर को अपने नानी के घर ग्राम केमला में छिपाकर रखना बताया । आरोपी की निशादेही पर ग्राम केमला में दबिश देते हुये चुराये हुये सोने के सोने की 4 चूडी, 4 कंगन, 4 हार, 2 जोड झुमकी, 6 अंगूठी,, 2 जोडी कान के, 1 जोड कनछडी, 3 सिक्के, 2 बेंदी, 5 लौंग, 4 जोडी टाप्स, कुल वजनी 30 तोला तथा चांदी की 1 करधन, 6 पायल, 1 गुच्छा, 8 बिछिया, 2 कड़े, 1 हाय चंद्रमा, 2 पैर कडे, 1 अंगूठी, 25 सिक्के, कुल वजनी चांदी वजनी 715 ग्राम, तथा नगद 61 हजार रूपये, जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर एव नगदी रूपये जप्त करने में उप निरीक्षक चन्द्रभान सिह ,सहायक उप निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी , आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार, बालमुकुन्द, भगवान, आशीष गौर, कोडागाव छत्तीसगढ क्राईम ब्राच के प्रधान आरक्षक अजय कुमार बघेल, पन्नालाल देहारी, आरक्षक अजय देवांगन, परमेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।





