*दुपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*
*🏍️चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें जप्त 🏍️**

*अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुई*
थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 659/25 एवं 661/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*
1- अरविन्द यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परियट थाना पनागर वर्तमान पता मड़फैया थाना गढ़ा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, ं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें जप्त की गयी है।

थाना गढ़ा में दिनांक 25-10-25 को दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीले रंग की हाफ शर्ट व कत्थाई रंग की जींस पहने है हुयेे ग्रे कलर की हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल लिये है एवं कम दाम में मोटर सायकिल बेचने की बात करते हुये सर्वेन्ट क्वाटर रोड के पास घूम रहा है सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है।
सूचना पर सवेन्ट क्वाटर रोड पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकिल लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अरविंद यादव उम्र 32 वर्ष निवासी परियट पनागर हाल निवासी मडफैया संजीवनी नगर बताया जिससे मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर 8-10 दिन पूर्व गंगा नगर कोरी मोहल्ला से उक्त मोटर सायकिल को चोरी करना बताते हुये अन्य 5 मोटर सायकिल विभिन्न स्थानों से चुराना स्वीकार करते हुये एक बिना नम्बर की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल 10-15 दिन पूर्व त्रिपुरी कलारी के पास से तथा एक एचडी लैक्ट कम्पनी की बिना नम्बर की मोटर सायकल 3-4 दिन पूर्व मेडिकल कालेज से चुरा कर बड्डा दादा ग्राउंड में छिपाकर रखना तथा 3 मोटर सायकिल जिसमेंएचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एनएसी 98 लिखा है को से 5 माह पूर्व पनागर खेरमांई मंदिर के पास से एवंएक बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर सायकिल को 5 माह पूर्व तिलवारा ब्रिज के पास से तथा मोटर सायकिल टीव्हीएस स्पोर्ट क्रमांक एमपी 20 एनपी 2848 को 8 माह पूर्व अधारताल से चुराकर मदनमहल दरगाह के पास छिपाकर रखना बताया।
आरोपी के कब्जे से गंगानगर कोरी मोहल्ला से चुराई हुई हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी की निशादेही पर बड्डा दादा ग्राउंड में दबिश देते हुये छिपाकर रखी चुराई हुई बिना नम्बर की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल एवं एचडी लैक्ट कम्पनी की बिना नम्बर की मोटर सायकिल तथा मदनमहल दरगाह के पास दबिश देते हुये छिपाकर रखी चुराई हुई एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एनएसी 98 लिखा है एव बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर साायकिल तथा टीव्ीएस स्पोर्ट क्रमांक एमपी 20 एनपी 2848 को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 2 धारा 35(1)(डी/ई) बीएनएसएस तथा 303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी। पतासाजी करने पर थाना गढा अंतर्गत त्रिपुरी कलारी एवं मेडिकल के पास से चुराई हुई मोटर सायकिल के सम्बंध में अपराध क्रमांक 659/2025 धारा 303(2) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 661/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया उपरोक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी की गयी।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है जिसके विरूद्ध पूर्व से 6 अपराध चोरी के पंजीबद्ध हैं।
उल्लेखनीय भूमिका-शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक संतोष गौरव, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content