थाना ग्वारीघाट पुलिस की कार्यावाही, 04 वाहन चोर गिरफ्तार


*चुराये हुये 04 दुपहिया वाहन (मोपेड) कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये के जप्त*

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी हुई है -*
1- थाना ग्वारीघाट के अपराध क्रमांक 14/26 धारा 303(2)
2- थाना गोहलपुर के अ.क्रं.- 16/26 धारा 303(2) बीएनएस
3- थाना पनागर के अ.क्रं.- 46/26 धारा 303(2) बीएनएस
4- थाना गोराबाजार के अ.क्रं.- 10/26 धारा 303(2) बीएनएस

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1-आशुतोष यादव पिता रतिराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारा तहसील धनौरा जिला सिवनी
2-मोह. मुख्तार उर्फ उमर खान पिता मो. रियाज उम्र 19 वर्ष निवासी साहू किराना के पास सूपाताल थाना गढा
3-अतुल साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष निवासी गैस गोदाम के पीछे अन्ना मोहल्ला, शारदा चौक, गढा
4-16 वर्षिय विधि विवादित बालक

*जप्ती* – 04 दुपहिया वाहन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एमडी नागोतिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री हरिकिशन अटनेरे के नेतृत्व में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा एक 16 वर्षिय विधि विवादित बालक सहित 4 वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन (स्कूटी) कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये रूपये की जप्त की गई हैं।

*घटना का विवरण* – थाना ग्वारीघाट में दिनांक 11-1-26 की रात्रि शिवांस साहू उम्र 25 वर्ष निवासी रामलला मंदिर के पास ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराना दुकान चलाता है दिनंाक 12-11-25 की रात लगभग 1 बजे रामलला मंदिर के पास अपने घर के बाहर अपनी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड डी 3793 खड़ी करके सोने चला गया था सुबह 6 बजे उठकर देखा तो उसकी एक्सिस नहीं थी। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। निजी कार्य से बाहर चला गया था इसलिये तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आया था। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के आज दिनांक 15-01-26 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि 03 युवक ललपुर घाट के पास 3 स्कूटियों में एवं एक लडका झण्डा चौक के पास स्कूटी लिये कम कीमत में बेचने की बात कर रहे हैं, सूचना पर ललपुर घाट मे दबिश दी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार 3 स्कूटी में 3 लडके दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः आशुतोष यादव पिता रतिराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारा तहसील धनौरा जिला सिवनी, मोह. मुख्तार उर्फ उमर खान पिता मोह. रियाज उम्र 19 वर्ष निवासी साहू किराना के पास, सूपाताल थाना गढा, अतुल साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष निवासी गैस गोदाम के पीछे अन्ना मोहल्ला , शारदा चौक थाना गढा बताये जिनसे वाहनों के कागजात के सम्बंध मे ंपूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताये।
इसी प्रकार पास झंडा चौक मे दबिश दी जहॉ मुखकिर के बताये हुलिये का लडका दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम एवं उम्र 16 वर्ष बताया जिससे ली हुई स्कूटी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कागजात न होना बताया।
चारों को थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर 16 वर्षिय किशोर ने ग्वारीघाट क्षेत्र से तथा तीनों युवकों ने उक्त तीनों स्कूटी को गोहलपुर, गोराबाजार, एवं पनागर क्षेत्र से चुराना स्वीकार करते हुये आपस में बांट लेना बताये। आरोपी 1-आशुतोष यादव से एमपी 20 जेड बी 1143, 2- मोह. मुख्तार उर्फ उमर खान से एमपी 20 जेड वाई 3524, 3-अतुल साहू से एमपी 20 जेड जी 9235, 4- 16 वर्षिय विधि विवादित बालक ये एमपी 20 जेडी 3793, जप्त करते हुये 16 वर्षिय विधिव विवादित बालक को थाना ग्वारीघाट मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 14/26 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा तीनों आरोपी युवको के विरुध्द थाना ग्वारीघाट में इस्तगासा क्रमांक 01/26 धारा 35(1)(ई) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः- दुपहिया वाहन चोरों को पकडने एवं चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री हरीकिशन अटनेरे, उप निरीक्षक परिणिता बेलेकर, प्रधान आरक्षक हरक बहादुर थापा, आरक्षक छत्रपाल निषाद, विक्रम रघुवंशी, संजय गोस्वामी, प्रदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content