अवैध रूप से मोटर सायकिल में परिवहन कर ले जायी जा रही 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त, फरार आरोपी की तलाश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम द्वारा मोटर सायकिल मे परिवहन कर ले जायी जा रही 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी बरगी परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री हेमंत कुमार ने बताया कि दिनांक 17-1-26 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएन 1737 में नीले सफेद रंग के जैकेट पहने मुंह में सफेद रंग के गमछे से बंाधा है बरगी की ओर से मानेगांव तरफ जा रहा है सूचना पर मानेगंाव श्रमोदय विद्यालय के पास सर्विस रोड मंे दबिश दी गई जहां फटाका फैक्ट्री के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकल में दोनों तरफ 2-2 सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बे बांधे हुये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर अंधेरेे का फायदा उठाकर भाग गया। मौके पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एन 1737 में बंधे प्लास्टिक के 4 डिब्बोें केा चौक करने पर 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली। जिसे मोटर सायकल के जप्त करते हुये मोटर सायकल चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक होमनलाल, आरक्षक विपुल, सुधीर, आरक्षक चालक मुकेश पटले की सराहनीय भूमिका रही





