कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर हनुमानताल तलाब, आधारताल तलाब तथा ग्वारीघाट भटौली एवं तिलवारा विसजर्न कुंड स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा,
थाना खितौला अंतर्गत में esaf small finance bank में डकैती डालने वाले अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ के सरगना दुर्दांत डकैत राजेश दास को जबलपुर पुलिस ने सोने के जेवरों के साथ बिहार के गया जिले से किया गिरफ्तार
गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गोहलपुर, कोतवाली संभाग के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मुख्य मार्गों में किया गया फ्लैग मार्च
यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुये फ्लाईओवर पर वीडियों निर्माण सेल्फी एवं सोशल मीडिया हेतु रील्स बनाने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान ‘‘संडे ऑन साईकिल विथ एम.पी. पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत निकाली गयी सायकिल रैली