*IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 5 मोबाइल एवं नगद 20 हजार रूपये जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम बा्रंच एंव थाना अधारताल की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 1 सटोरियें को पकडा गया है।
थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्माा ने बताया कि दिनंाक 8-5-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल में चंद्रशेखर प्रजापति अपने मकान की छत में आईपीएल क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब कर रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल एक मकान की छत में एक व्यक्ति क्रिकेट मेच का सट्टा लगाते मोबाइल पर मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर कपड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम चंद्रशेखर प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर गांधीनगर तीन पुलिया अधारताल बताया एवं क्रिकेट मैच का सट्टा मोबाइल पर खिलाना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से एक वीवो कम्पनी, रेडमी कम्पनी के मोबाइल एवं 3 कीपेड मोबाइल मिले, 2 टच स्क्रीन मोबाइल में क्रिकेट सट्टा की एप क्रिकेट लाईन गुरू एप डाउनलोड है जो ओपन है जिसका क्रिकेट मैच लखनउ सुपर जाईन्टस एवं सनराईजर हैदराबाद का मैच खेला जा रहा था जिस पर बाल एवं चौका, छक्का और टोटल स्केार , मैच पर पैसों का दाव लगाकर सटटा खिला रहा था जिससे सभी 5 नग मोबाइल एक सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 20 हजार रूपये जप्त किये गये, आरोपी ने पूछताछ पर शुभम सिद्धा निवासी मिलौनीगंज छोटे फुहारा के द्वारा इस काम के मजदूरी के रूप में कुल रकम का 3 प्रतिशत रूपये देना बताया, आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एंव 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को पकडने में प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र लोखण्डे, जितेन्द्र तिवारी, अजीत पटैल तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, नीरज तिवारी, सादिक अली, मन्नू सिंह, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, सायबर सेल के अमित पटैल की सराहनीय भूमिका रही।