👉पत्नि ने पति से परेशान होकर पति के दोस्त को 2 लाख रूपये देने का कहकर कराई थी पति की हत्या, मृतक की पत्नि एवं दोस्त दोनों आरोपी गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –

  1. अखिलेश उर्फ अक्कू विश्वकर्मा पिता गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 32 साल सा.ग्राम मचला
  2. मृतक की पत्नि ऊषा मिश्रा पति नरेश कुमार मिश्रा उम्र 35 साल निवासी मचला थाना पनागर में दिनॉक 11-1-22 को दोपहर 1-15 बजे श्रीमति उषा मिश्रा उम्र 34 निवासी मचला पनागर ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि उसका पति नरेश कुमार मिश्रा उम्र 40 वर्ष दिनॉक 10-1-22 को लगभग शाम 7-15 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गया है, तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल रहा है। सूचना पर गुमइंसान कायम कर जाचं में लिया गया। दिनॉक 12-1-22 को बेलखाडू रोड के किनारे खेत में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी हमराह स्टॉफ के मौके पर पहुचे, गॉव के लोगों भीड़ थी मृतक के की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो मृतक की शिनाख्त ग्राम मचला निवासी नरेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम एवं एफएसएल डॉ. सुनीता तिवारी, डॉग स्क्वाड, फोटो ग्राफर मौके पर पहुंचे। मौके पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा धड़ की तलाश की गयी तो रोड की दूसरी तरफ लगभग 100 मीटर अंदर मृतक का धड़ मिला, आसपास काफी खून फैला हुआ था, पास ही शराब का एक खाली पाव भी पड़ा मिला है। प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक नरेश मिश्रा खेती किसानी करता था कुछ समय पूर्व ही आधा एकड़ खेत बेचकर एक बुलेरो खरीदी थी, बुलेरो को स्वयं किराये पर चलाता था। दिनॉक 10-1-22 को भी शाम लगभग 7 बजे बुलेरो से गॉव पहुंचा तथा बुलेरो को घर के पास ही खडी कर मेन रोड तरफ पैदल चला गया था। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉक्टर सुनीता तिवारी की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीध्र पतासाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि मचला गॉव का अखिलेश उर्फ अक्कू विश्वकर्मा दिनॉक 10-1-22 को मृतक नरेश कुमार मिश्रा के साथ रात 8 बजे के बाद देखा गया था, यह जानकारी लगते ही संदेही अखिलेश उर्फ अक्कू विश्वकर्मा पिता गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम मचला को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो अखिलेश विश्वकर्मा ने अपने दोस्त नरेश कुमार मिश्रा की फरसे से गला काट कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि नरेश ने वर्ष 2019 में उसकी भाभी के साथ दुराचार का प्रयास किया था, तभी से वह नरेश से रंजिश रखता था, नरेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नि उषा मिश्रा के साथ भी आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था जिससे उषा मिश्रा भी काफी परेशान थी, नरेश मिश्रा के एक अन्य महिला से भी सम्बंध थे, नरेश की पत्नि उषा मिश्रा ने 8-10 दिन पूर्व उससे कहा कि मै अपने पति से काफी परेशान हूॅ तुम मेरे पति को मार दो मैं तुम्हें 2 लाख रूपये दूंगी, उसे भी नरेश से बदला लेना था इसलिये वह तैयार हो गया तो उषा ने उसे एक फरसा दिया था जिसे उसने अपने पास रख लिया था। दिनॉक 10-1-22 को रात लगभग 8 बजे उसने फोन कर नरेश मिश्रा को शराब पीने के लिये श्याम मिश्रा के खेत में बुलाया, नरेश मिश्रा के आने पर हम दोनो ने बैठकर शराब पी, नरेश को उसने ज्याद पिलाई, जब नरेश अधिक नशे में होकर जमीन में लेट गया तो कुछ ही दूरी पर पूर्व से आम के पेड के नीचे छिपाकर रखे फरसे से 4 बार हमला करके नरेश की गर्दन काट दी, जब खून निकलना बंद हो गया तो नरेश की मुंडी उठाकर उसने सुखचैन के पीछे स्थित अशोक पटेल के खेत मे ले जाकर फेंक दिया, ताकि सुखचैन एवं सुखचैन के लडके पर पुलिस का शक जाये क्योंकि सुखचैन नरेश से मनमुटाव रखता था। हत्या करने के बाद फरसा ले जाकर नरेश मिश्रा की बाड़ी में फेंक दिया एवं नरेश की पत्नि उषा को फोन कर बता दिया कि काम हो गया है। नरेश की पत्नि उषा मिश्रा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो पति से परेशान होकर पति के दोस्त अखिलेश विश्वकर्मा को 2 लाख रूपये देने का कहकर पत्नि की हत्या कराना स्वीकार किया। अखिलेश विश्वकर्मा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फरसा एवं घटना के वक्त उपयोग में लाये गये 2 मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण मंे दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।</code></pre>उल्लेखनीय भूमिकाः - अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर के सोनी, उप निरी अंबुज पाण्डे, उप निरीक्षक आकाशदीप साहू, सउनि ब्रम्हदत्त दुबे, सउनि संतोष पाण्डे, आरक्षक राममिलन,विनय जयसवाल, देशपाल, कुलदीप, मोनू करारे, विवेक, नरेन्द्र, महिला आरक्षक मोनिका,अभिलाषा एवं क्राईम ब्रांच जबलपुर के सउनि राम सनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही ।
https://twitter.com/SPJabalpur?t=cVcffRJQsoYc84IAM5ntjQ&s=09
https://www.facebook.com/sp.jabalpur
https://m.youtube.com/channel/UCAeDPqEkFfMK-9GXIv0POig/videos