इस्तगासा क्रमांक 02/23 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि

नाम पता गिरफ्तार आरोपी : –

  1. रमन विश्वकर्मा भल्ला पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी चौपाटी वाड्र पाटन
  2. अंकित ठाकुर पिता करण सिंह ठाकुर (गौड) उम्र 21 वर्ष निवासी पडरिया कटंगी हाल पानी की टंकी के पास करमेता माढोताल
  3. संदीप मेहतो पिता स्व. सुक्कू मेहतो उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाडा व्हीआईपी गैस्ट हाउस के पीछे जिला अनूपपुर,
  4. राहुल गुप्ता पिता मनोज कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर, हाल शांति नगर महेश टैंट हाउस के सामने थाना गोहलपुर जप्ती – चुराई हुई 5 बुलट मोटर सायकिलें कीमती करीबन 10 लाख रूपये की। *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक रवि उपाध्याय के नेतृत्व मे थाना पाटन की टीम गठित को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली चौपाटी वाड्र पाटन निवासी रमन विश्वकर्मा अपने घर मे चोरी की खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल छिपाकर रखे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडा जायेगा। सूचना पर तत्काल रमन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष के घर पर दबिश दी गयी, घर के बाजू में एक खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल खडी मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर रमन विश्वकर्मा के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया एवं उक्त बुलट थाना विजय नगर क्षेत्र से अपने साथी अंकित गौड निवासी पानी की टंकी के पास करमेता, संदीप मेहतो निवासी ग्राम भालूमाडा, जिला अनूपपुर, राहुल गुप्ता निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर के साथ मिलकर अन्य 4 और बुलट मोटर सायकिलों को चुराना स्वीकार करते हुये 2 बुलट मोटर सायकिले ग्राम भालूमाडा में अपने अपने घरों पर तथा अंकित ठाकुर एवं संदीप मेहतों ने 1-1 मोटर सायकिल अपने अपने घरों में रखना बताया। सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अंकित ठाकुर उम्र 21 वर्ष, संदीप मेहतो उम्र 21 वर्ष, राहुल गुप्ता उम्र 23 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर निशादेही पर चुराई हुई 3 बुलट मोटर सायकिलें थाना विजय नगर तथा 1 बुटल थाना गोहलपुर क्षेत्र से इस प्रकार कुल 5 बुलट मेाटर सायकिलें कीमती लगभग 10 लाख रूपये की जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना विजय नगर एंव गोहलपुर को सूचित किया गया है, थाना विजय नगर एवं गोहलपुर के द्वारा थाने में पंजीबद्ध प्रकरणों में आरोपियेां की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। उल्लेखनीय भूमिका- शातिर बुलट मोटर सायकिल चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक आर.एस उपाध्याय के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, उप निरीक्षक आकाश दीप, प्रधान आरक्षक दीपचंद, आरक्षक प्रकाश सिंह, मोहित कुशवाहा, अनुराग रैकवार, अमित ठाकुर, अभिमन्यू सिंह सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।