थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि दिनांक 11-1-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटरा में कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम मनु चौधरी, दयाराम चौधरी, दोनो निवासी चौधरी पाटन, अतुल जैन निवासी ग्राम कंाठी, संतोष सिंह ठाकुर ग्राम कटरा बेलखेड़ा, संतोष ठाकुर निवासी कटरा बेलखेड़ा थाना पाटन के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 4 हजार 250 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।