*अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 310 पाव देशी शराब एवं 840 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रूपये का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री देवेन्द्र सिंह चौहान , नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 1 आरोपी को 310 पाव देशी शराब एवं थाना गढा की टीम द्वारा 840 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्री सक्तूराम मरावी ने बताया कि दिनंाक 12-4-24 को कवश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गानगर भटौली कुण्ड के पास एक व्यक्ति सफेद शर्ट एवं नीले का फुल पेंट पहने है जो प्लास्टिक की बोरियों मे अधिक मात्रा में शराब बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने पास तीन बोरियां लिये खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलू उर्फ नीलेश गौस्वामी उम्र 44 वर्ष निवासी सूपाताल रामायण मंदिर के पीछे लड़िया मोहल्ला गढ़ा बताया जो बोरियों में 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी नीलू उर्फ नीलेेश गोस्वामी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, हीरालाल की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी गढ़ा श्री नीलेश दोहरे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक माथे पर टीका लगाये नीला जींस एवं फुल टीशर्ट पहने है पीठ पर नीले एवं काले रंग का पिठ्ठू बैग टांगे एमपीईबी आफिस के पीछे छुई खदान पहाड़ी पर खड़ा है पिट्ठू बैग मे अवैध रूप से बटनदार चायना चाकू रखे है थोक में खरीद कर लाया है जिन्हे बेचने की फिराक में है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा जो अपनी पीठ मे पिट्ठू बैग टांगे था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content