अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 7 आरोपी गिरफ्तार,
80 लीटर कच्ची , 60 पाव अंग्रेजी तथा 1959 देशी शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, एस.डी.ओ.पी. बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना ओमती, रांझी, गोरखपुर, गोहलपुर, भेडाघाट की टीम द्वारा 7 आरोपी को 80 लीटर कच्ची , 60 पाव अंग्रेजी तथा 1959 देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना रांझी में दिनंाक 11-3-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि व्हीकल मोड़ सामुदायिक भवन के सामने टपरिया में एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सामुदायिक भवन व्हीकल रोड टपरिया में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम अरूण समुद्रे उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कटनी दफाई रांझी बताया, जिसके कब्जे में टपरिया में रखी बोरियों को चैक करने पर कुल 320 पाव देशी शराब कीमती लगभग 25 हजार 600 रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक के.के.पाण्डे, प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक मनीष, अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि में दिनंाक 11-3-25 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि पुल नम्बर 3 के पास एक व्यक्ति सांवले रंग का युवक सफेद रंग की 2 बोरियो मे अवैध शराब रखे हुये बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पुल नम्बर 3 के पास नाले किनारे बाउण्ड्री के अंधेरे में पेड़ के पीछे सफेद रंग की बोरी मे कुछ रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम जयदीप उर्फ मटरू सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पास भरतीपुर ओमती बताया जो दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर 320 पाव देशी शराब, बेगपाईपर डीलक्स विस्की 10 पाव, ओल्ड मंक के 50 पाव अंग्रेजी शराब के रखे मिले। आरोपी के कब्जे से कुल 380 पाव देशी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक कुंजबिहारी सिंह, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र , रिम बहादुर, आरक्षक सुनील, पवन की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल ने बताया कि दिनंाक 11-3-25 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धनाथ शीलाकंुज कालोनी के पास राहुल धुर्वे उर्फ गब्बर भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, शीलाकुंज कालोनी के आगे सिद्धनाथ के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर पहाड़ी पर भागते दिखा जिसका पीछा करते हुये पकड़ा , जिसने पूछताछ पर अपना नाम राहुल सिंह धुर्वे उर्फ झपेन्द्र उर्फ गब्बर उम्र 23 वर्ष नवासी एफसीआई गोदाम के पीछे सेठीनगर बताया जिसकी निशादेही पर झाड़ियों में रखीं दोनो बोरियों मे कुल 347 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार 290 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अनसोलिया, प्रधान आरक्षक रामयश, आरक्षक सुजीत, अनूप, सौरभ, मोहित की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी भेड़ाधाट श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया कि दिनंाक 11-3-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली लम्हेटा घाट रोड पावर हाउस के आगे एक लड़का 2 बोरी में अवैध शराब रखे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित लोधी उम 25 वर्ष निवासी लम्हेटा घाट भेड़ाघाट बताया जिसके कब्जे में रखीं दोनेां बोरियों में कुल 312 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार 200 रूपये की रखी मिली। जिसे जप्त की गई।
इसी प्रकार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेवर ओवर ब्रिज सर्विस रोड में एक व्यक्ति 2 बोरियों में अवैध शराब लिये बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश गई मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम आशीष अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बहदन बताया, कब्जे में रखी दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर कल 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त की गई।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भेड़ाधाट में पृथक पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- दोनों आरोपियों को अवैध शराब पकड़ने सहायक उप निरीक्षक संदीप पटैल, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश गुर्जर, आरक्षक रितिक तिवारी, रामकुमार, हरीश डेहरिया की सराहनीय भूमिका।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनंाक 11-3-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि भोलानगर मैदान में एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 18-20 वर्ष होगी अपने पास कच्ची शराब बेचने के लिये भारी मात्रा में रखे ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का अपने पास 2 काले रंग के कुप्पे एवं 1 सफेद रंग का कुप्पा रखे मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी भोलानगर खेरमाई मंदिर के पास गोहलपुर बताया जो तीनों प्लस्टिक के कुप्पों केा चैक करने पर कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 8 हजार रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी साहिल चौधरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल राय, अभिरंजन की सराहनीय भूमिका रही।
थाना घमापुर में आज दिनंाक 12-3-25 को थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम केा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल यादव के घर के आगे शिव मंदिर के पीछे घमापुर में एक युवक भारी मात्रा में 7 कार्टून में अवैध शराब रखे बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में खड़ा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शिव मंदिर के पीछे एक युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर कुलदीप उर्फ हेमन्त खरे उम्र 19 वर्ष निवासी रज्जन डेरी के सामने घमापुर बताया जो कब्जे में रखे 7 कार्टून मे कुल 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 15 हजार 500 रूपये की रखी मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक संतोष यादव, प्रधान आरक्षक राकेश ंिसंह, आरक्षक बबलू, सूरज तथा क्राईम ब्रंाच के प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी , सफीक की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content