*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 3 गिरफ्तार, 450 पाव देशी एवं 60 लीटर कच्ची शराब जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम द्वारा 3 आरोपी को 450 पाव देशी शराब एवं 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बतया कि आज दिनांक 26-4-24 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धि विनायक ढाबा के पीछे मंगेली में कमलेश उर्फ कमल यादव ढाबा के सामने दाहिने तरफ बनी टपरिया में के पास अवैध रूप से देशी शराब बेचने के लिये भारी मात्रा में रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिद्धिविनायक ढाबा से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम कमल उर्फ कमलेश यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मंगेली बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर ढाबा के बाजू में बनी टपरिया के पास 9 पेटी में 450 पाव देशी शराब कीमती लगभग 45 हजार रूपये के रख मिला जिसे ं जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं।

इसी प्रकार दिनांक 25-4-24 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुर्शी मोड एन एच 34 रोड के पास ग्राम जोगीढाना का चन्नू लाल यादव एवं ग्राम खुर्शी का गेंदलाल ठाकुर काफी मात्रा में कच्ची शराब रखे बेचने के लिये ग्राहकेंा का इंतजार कर रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति 2 कुप्पे रखे दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम चन्नूलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी जोगीढाना एवं गेंदलाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी खुर्शी बताये दोनों 2 कुप्पी में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिले जिसे जप्त करते हुये आरोपी चन्नूलाल यादव एवं गेंदलाल ठाकुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब सहित आरोपियों को पकडने में प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह , आरक्षक अभिषेक कौरव, संजू जंघेला, कृपाराम झारिया की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content