*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार रुपए की एवं एक्सिस वाहन जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी की टीम द्वारा के एक आरोपी 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि चौकी बेलखाडू में आज दिनांक 9-6-24 को मुखबिर से सूचना मिल कि एक लड़का उम्र लगभग 20-22 वर्ष का काले कलर की बिना नम्बर की एक्सिस के सामने रखी 2 बोरियों में अवैध शराब कटंगी वायपास जबलपुर तरफ से बेलखाडू तरफ लेकर आ रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार मगरहा पुल के पास घेराबंदी की गई कुछ ही देर बाद कटंगी तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर की एक्सिस में एक लड़का आते दिखा एक्सिस में सामने बोरी रखी थी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नमा अमन उर्फ मोहित जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोड़िया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी वर्तमान पता बाबू भाई की होटल के पास दमोहनाका बताया, बोरियों की तलाशी लेने पर 300 पाव देशी शराब रखे मिला , आरोपी अमन उर्फ मोहित जायसवाल के कब्जे से 300 पाव देशी शराब कीमती 24 हजार रुपए की एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक राजेश धुर्वे सहायक उप निरीक्षक गेंदालाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक महेश पाण्डे, आरक्षक देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content