*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब, 1 रिवाल्वर, 1 कारतूस, 2 सुअरमार बम जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर.पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 2 आरोपी को 300 पाव देशी शराब 1 रिवाल्वर, 1 कारतूस, 2 सुअरमार बम के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि दिनॉक 18-6-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पंचशील नगर में जंगल के बीच मे जो बरगद का पेड़ है उसके नीचे दो लडके एक सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में शराब रखकर खडे है जो अपने पास हथियार, सुअर मार बम व पिस्टल भी रखे हुये है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पंचशील नगर के जंगल में दबिश दी गयी जहॉ बरगद के पेड़े के नीचे दो लडके मुंह बांधकर खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे एक लडके को बरगद के पेड के नीचे पकडा गया तथा एक लड़का पहाड़ी से नीचे कूंद गया जिसको गिरने पड़ने से चोट आ गई जो लंगड़ाने लगा जिसे दौड़कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम नाम मिला दुर्गेश साहू साहू उम्र 24 वर्ष निवासी एल जी 3 मांडवा रामपुर थाना गोरखपुर बताया एवं बरगद के पेड के नीचे पकडे गये लडके ने अपना नाम सौरभ साहू पिता श्री राम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी एल जे 3 मांडवा रामपुर गोरखपुर बताये तलाशी लेने पर दुर्गेश साहू कमर में रिवाल्वर जिसमें 1 कारतूस लोड है खोंसे हुये मिला, तथा सौरभ साहू दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक की थैली में 2 सुअर मार बम रखे मिला, पास ही रखी बोरियों को चैक करने पर 300 पाव अवैध देशी शराब होना पायी गयी।

दोनों आरोपियों से 1 रिवाल्वर, 1 कारतूस, 2 सुअरमार बम तथा 300 पाव देशी शराब जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवकों को पकड़ने में चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज सेन, आरक्षक रत्नेश राय, आदित्य की सराहनीय भू

keyboard_arrow_up
Skip to content