अवैध हथियार सहित आरोपी युवक पकड़ा गया, देसी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना ओमती की टीम द्वारा 1 आरोपी को देसी कट्टा एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि आज दिनांक 7-4-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास कोई गंभीर अपराध करने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। सामुदायिक भवन दीवार के किनारे मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिसने पूछताछ पर अपना नाम आयुष सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी मोतीमहल के पीछे, भरतीपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पहने हुए जीन्स के दाहिने तरफ पेंट की जेब में एक देसी कट्टा एवं कारतूस रखा मिला। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका –
आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, कुंजबिहारी सिंह, आरक्षक पंकज, राजेश, प्रमोद, पंचम एवं महिला आरक्षक प्रियंका की सराहनीय भूमिका रही।