आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया गया फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना ओमती, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर, माढोताल, विजय नगर, कोतवाली, संजीवनी नगर, गढा, मदनमहल, गोरखपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च
आगामी दिनों आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 8-03-25 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमति सोनाली दुबे, समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी शहर हमराह बल के साथ मौजूद रहे ।
फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, छोटी ओमती, गुरंदी, बेलबाग थाने के सामने, घमापुर चौक, कांचघर, शीतला माई, प्रेमसागर चौकी, भानतलैया, बहोराबाग, चार खम्बा, गोहलपुर थाने के सामने, दमोहनाका, दीनदयाल चौक, विजय नगर, उखरी चौकी, कछपुरा ब्रिज, पण्डा बाबा की मढिया, ़ित्रपुरी चौक, सूपाताल, मदनमहल, छोटी लाईन, ब्लूम चौक, तीन पत्ती, नौदरा ब्रिज, तैयबली होते हुये कन्ट्रोल रूम पहुॅचकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं सशस्त्र बल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।