*👉आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते आरोपी गिरफ्तार*

*👉08 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू , गैस रिफ्लिंग पाईप, रेग्यूलेटर नोजल सहित तथा गैस रिफलिंग के नगदी रूपये जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 1 को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना हनुमानताल में दिनंाक 11-9-24 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि रजा चौक आनंद नगर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस रिफलिंग कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति एक दुकान में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर में रेग्युलेटर एवं बिना नम्बर के सवारी आटो रिक्शा में नोजल लगाकर गैस भर रहा था पुलिस को आता देख नोजल हटाकर आटो रिक्शा चालक तेजी से आटो लेकर भाग गया गैस भर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम साजिद खान उम्र 33 वर्ष न्यू आनंद नगर रेमण्ड स्कूल के पास हनुमानताल बताया जिसके कब्जे 8 नग गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रिक तौल कांटा, एक गैस रिफलिंग पाईप रेग्युलेटर लगा हुआ आगे नोजल लगा है, गैस बिक्री के 220 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका: -* आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक अजय डबराल, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक ब्रजेश, गौरव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content