‘एस.पी. की पाठशाला’ के अभ्यर्थियों ने रचा कीर्तिमान, 81 चयनित प्रतिभागियों का सम्मान

 

पुलिस लाइन जबलपुर में संचालित निःशुल्क कोचिंग ‘एस.पी. की पाठशाला’ के अंतर्गत वर्ष 2024–25 में एस.एस.सी. जी.डी., रेलवे ग्रुप डी, मध्यप्रदेश पुलिस, भारतीय सेना, एवं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 81 अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह निःशुल्क कोचिंग श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में उन पुलिस परिवारों एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के बच्चों के लिए चलाई जा रही है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। कोचिंग में न केवल विषयगत अध्ययन कराया जाता है, बल्कि शारीरिक मैदानी प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

वर्ष 2024–25 की चयन सूची इस प्रकार है:

मध्यप्रदेश पुलिस: 52 अभ्यर्थी

एस.एस.सी. जी.डी.: 13 अभ्यर्थी

भारतीय सेना: 8 अभ्यर्थी

रेलवे: 5 अभ्यर्थी

पटवारी, वनरक्षक, भाभा अनुसंधान केंद्र: 1-1 अभ्यर्थी
कुल चयनित अभ्यर्थी: 81

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा भी उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में श्री उपाध्याय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा,
“जैसे आग में तप कर सोना कुंदन बनता है, वैसे ही आप सभी कठिन परिश्रम कर यहां तक पहुंचे हैं। जो अभ्यर्थी इस बार सफल नहीं हो सके हैं, वे निराश न हों — लगन और मेहनत से अगली बार सफलता अवश्य मिलेगी।”

गौरतलब है कि यह कोचिंग वर्ष 2020 से संचालित है, और अब तक लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं।

‘एस.पी. की पाठशाला’ में विषयवार विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है:

रीजनिंग: सूबेदार योगेश चौकसे

एडवांस मैथ्स: श्री आशीष मिश्रा

हिंदी: श्री भूपेन्द्र पटेल

इतिहास व भूगोल: श्री सतीश डेहरिया

संविधान: श्री जय प्रकाश तिवारी

अंग्रेज़ी: सुश्री दीक्षा सिंह

विज्ञान: श्री सवेन्द्र

फिजिकल ट्रेनिंग: श्री रूपेश सिंह, श्री उपेन्द्र गौतम, एवं श्री प्रदीप (सेवानिवृत्त आर्मी)

समापन में, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी प्रशिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content