कार में लोड कर परिवहन कर ले जाइ जा रही 71 बॉटल अंग्रेजी एवं 100 पाव देशी शराब कीमती लगभग 01 लाख रुपए की कार सहित जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना विजयनगर की टीम द्वारा कार में लोड 71 बॉटल अग्रंेजी एवं 100 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनांक 6-3-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्राण्ड आई 10 मेटल ग्रे रंग की कार में एक व्यक्ति आदि प्लाजा के पीछे खाली प्लाट के किनारे प्लाट के पक्की रोड में भारी मात्रा में गाड़ी में शराब लिये बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई आदि प्लाजा के पीछे खाली प्लाट में रोड किनारे मुखबिर द्वारा बतायी कार खड़ी दिखी जिससें एक लड़का गाड़ी का गेट खोलकर पीछे की तरफ भागा जिसे पकड़ने का प्रयास किया जो अंधेरे का फायदा उठाकर खाली खेत तरफ भाग गया । कार की तलाशी लेने पर डिक्की एवं बीच वाली सीट में एक सफेद बोरी एवं कार्टून अलग अलग रखे दिखे जिन्हें चैक करने पर प्लास्टिक की बोरी में 2 खाकी रंग के कार्टून के अंदर 100 पाव देशी शराब, खाकी रंग के कार्टून में 12 बाटल ओल्ड मंक एक्सट्रा स्पेशन थ्री एक्स अंग्रेजी शराब की बाटलें, 1 कार्टून में ब्लेंडर प्राईड अंग्रेजी शराब की 12 बाटल , एक कार्टून में व्लेक व्हाईट अंग्रेजी शराब की 12 बाटल, 1 कार्टून में मैजिक मोमेन्टस अंग्रेजी शराब की 12 बाटल, 1 कार्टून में अमेरिकन प्राईड अंग्रेजी शराब की 11 बाटल , सफेद रंग के कार्टून में 12 बाटल रायल स्टेग बारेल सिलेक्ट व्हीस्की के रखे मिले उक्त शराब कार क्रमांक डीएल 1 एन ए 0462 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 46, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक एस. एन. कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक पंचमलाल, प्रधान आरक्षक सुरेश दुबे, की सराहयनीय भ्ूामिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content