*कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा के सट्टे के अड्डे पर दबिश*
*👉कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा सहित 2 सटोरिये गिरफ्तार, 8 हजार 920 रूपये जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को आज दिनॉक 22-10-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पिसनहारी की मढिया के पास विजय लंगडा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख कर सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एंव थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा थाना लार्डगंज के नेतृत्व में थाना गढा की टीम द्वारा पिसनहारी मढ़िया के पास दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार कोरी उम्र 34 वर्ष निवासी बल्दी कोरी की दफाई घमापुर बताया जिससे तलाशी लेते हुये सट्टा पट्टी, 1 पेन, 1 कार्बन का टुकड़ा एवं नगदी 7 हजार 380 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर प्रदीप कुमार कोरी ने विजय लंगडा के कहने पर मजदूरी पर सट्टा लिखना स्वीकार किया।
विजय लंगडा को तलाश करते हुये गुप्तानगर आईसीएमआर बाउण्ड्री के बाजू में दबिश देते हुये विजय यादव उम्र 61 वर्ष निवासी गुप्तानगर मजार के पास गढ़ा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक सट्टा की जिल्द एक पेन एवं नगदी 1 हजार 540 रूपये जप्त करते हुये दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय है कि विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा निवासी मेडिकल के पास गुप्ता नगर थाना गढा का कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 61 अपराध पंजीबद्ध है, कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।*
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एंव थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया ,सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा थाना लार्डगंज के नेतृत्व में थाना गढा के प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, सत्यनारायण ठाकुर, प्रेमरानायण रजक, आरक्षक पुष्पराज, बालमुकुन्द की सराहनीय भूमिका रही।