*कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर दबिश*

*👉थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल उर्फ फिरोज सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया’ नगद 9 हजार 870 रूपये एवं सट्टा पट्टी की बुके जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को आज दिनॉक 5-7-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक के पास थाना मदन महल का कुख्यात सटोरिया एवं निगरानी बदमाश सूरज पटेल सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह एवं चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा था तथा सट्टा लिखवाने वालो की भीड लगी थी पुलिस केा देखकर भगदड़ मच गई सट्टा लिखने वाले को घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सूरज पटेल उर्फ फिरोज उम्र 47 वर्ष निवासी गंगासागर एकता चौक मदनमहल बताया सटोरिये के कब्जे से 8 सट्टा पट्टी एवं नगद 9 हजार 870 रूपये जप्त करते हुये सटोरियें के विरूद्ध थाना मदनमहल में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 58 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 78 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मंे विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 मे एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटेारिये केा पकड़ने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह एवं चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना मदनमहल के सहायक उप निरीक्षक हल्केराम भलावी, आरक्षक बालराम, साकेत, कन्ट्रोलरूम के प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डे, आरक्षक मुकेश साहू, तथा पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content