*क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई*

*👉मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार*

*👉13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थाे /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा 13 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज ने बताया कि आज दिनांक 17-4-24 को पुल नम्बर 1 तिराहे पर वाहन चौकिंग के दौरान आटो क्रमांक एमपी 20 आर 4544 रेल्वे स्टेशन से तिराहे की ओर आ रहा था जिसे रोकने पर आटो वाले ने अपना आटो रोक दिया एवं चेकिंग मे सहयोग करने लगा तभी आटो में पीछे बैठी 2 सवारियां हड़बड़ाने लगी एवं आटो से उतरकर भागने का प्रयास किये, संदेह होने पर जिन्हें धेराबंदी कर अभिऱक्षा में लेते हुये दोनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम मनीष उर्फ मनी उर्फ मनीभूषण चौबे उम्र 49 वर्ष निवासी बजरंग नगर करमेता थाना माढ़ोताल एवं अशोक वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी पटैल हास्पिटल के सामने कोतवाली जिला सतना बताया पूछताछ पर संदेह होने पर तलाशी लेने पर दोनो लाल रंग के सूटकेस एवं काले रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिले, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मनीष चौबे से मिले लाल रंग के सूटकेस में रखे गांजा की तौल करने पर 7 किलो ग्राम एवं अशोक वर्मा से मिले काले रंग के थेले में मिले गांजा की तौल करने पर 6 किलो 500 ग्राम होना पाया, उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बलांगिर उड़ीसा से ट्रेन से लेकर आना बताये, दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त करते करते हुये आरोपी मनीष उर्फ मनी उर्फ मनीभूषण चौबे एवं अशोक वर्मा के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विनोद दुबे, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह मार्काे, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राजश्ेा पटैल, आरक्षक मुकेश चौहान, महिला आरक्षक भारती झारिया तथा क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह,, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर, सादिक अली,हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित , सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content