*क्राइम ब्रांच एवं बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 6 किलो 195 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा लाख रूपये का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम द्वारा 6 किलो 195 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि आज दिनंाक 29-10-24 को रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का उम्र लगभग 20 वर्ष का पीले रंग की टीशर्ट एवं कैमोफलैज लोवर पहने है हुये अपने पास एक लाल नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे खडा होकर बरगी वायपास पर बस या ग्राहक का इंतजार कर रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बरगी वायपास सिवनी से जबलपुर रोड़ एन एच 34 नर्मदा ढाबा के पास दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खडा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हर्ष द्विवेदी उर्फ पंडित पिता ओमप्रकाश द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी गली नम्बर 20 सदर बजार नामदेव आटा चक्की के पास थाना केण्ट बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर लोवर की जेब में एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल तथा लाल नीले रंग के बैग में सैलो टेप से चिपके हुये 2 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 6 किलो 195 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा लाख रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* मादक पदार्थ गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक पीएल भवेदी , सउनि सुरेश तिवारी, आरक्षक सुखदेह अहाके, विपुल कुमार, चंद्रशेखर हरदहा तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, राजेश पाण्डे, मोह. इस्माइल संजय मिश्रा, रूस्तम अली आरक्षक प्रदीप टेकाम, अजय दीक्षित, प्रमोद सोनी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content