*क्राइम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*👉🏻02 युवक अवैध फायर आर्म्स सहित गिरफ्तार, 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 2 मैग्जीन, 2 कारतूस, 2 मोबाईल जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा, एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री लोकेश डाबर, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना बेलखेडा, की टीम द्वारा 2 युवकों को 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 2 मैग्जीन, 2 कारतूस, सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि आज दिनांक 14-9-24 की देर रात्रि क्राईम ब्रांच एवं थाने की संयुक्त टीम द्वारा सुन्द्रादेही बस स्टॉप के पास दबिश दी गयी। बस स्टॉप के पास खड़े 2 लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम नमन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम सुन्द्रादेही बेलखेडा एवं अक्कू उर्फ आकाश सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी बखरी मोहल्ला बेलखेड़ा बताये, तलाशी लेने पर नमन साहू कमर में एक 32 बोर पिस्टल खोसे एवं जेब में एक मैगजीन जिसमें 2 कारतूस लोड थे रखे मिला, पिस्टल में भी मैगजीन लगी हुई मिली जो चैक करने पर खाली होना पायी गयी, इसी प्रकार आकाश सिंह कमर में एक 315 बेार का देशी कट्टा खोसे मिला। आरोपी नमन साहू से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल तथा आरोपी अक्कू उर्फ आकाश सिंह ठाकुर से एक देशी कट्टा एवं रेडमी कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक सरनाम सिंह परमार क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डे, रूस्तम अली, संजय मिश्रा, आरक्षक मोहम्मद इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।