*क्राइम ब्रांच एवं रांझी पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 330 पाव देशी शराब जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपरध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को 330 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनॉक 1-10-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू नगर निवासी राहुल उर्फ बापू अपने घर की बाउडी के पास नाले में बोरियों में अवैध रूप से शराब बेचने हेतु छिपाकर रखा है। सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक बोरियॉ रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबन्दी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम बाबू उर्फ राहुल सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी बताया, जो तलाशी लेने पर बोरियों में 330 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवक को पकडने में प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम, सुनील दुबे आरक्षक रूपेश सहारे एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर , शेष नारायण, अरविंद श्रीवास्त, अमित श्रीवास्तव, संतोष पटेल, अटल जंघेला, मनोज पाण्डे, आरक्षक संतोष कुमार, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।