*क्राइम ब्रांच तथा थाना पनागर एवं कटगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*👉अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 195 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकलें जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम , एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना पनागर एवं कटंगी की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को 195 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनंाक 25-2-24 की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान रेल्वे फाटक छत्तरपुर रोड पनागर में एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटर सायकल पर नीले रंग के प्लाटिक के कुप्पा रख कर ग्राम रैपुरा तरफ आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अतुल उर्फ कल्ला केवट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा बताया प्लास्टिक के कुप्पों के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, संदेह होने पर कुप्पों को चैक करने पर दोनों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली, आरोपी अतुल केवट उर्फ कल्ला के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं बिना नम्बर की मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकर आज दिनंाक 26-2-24 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजन केवट निवासी रैपुरा का छत्तरपुर रोड से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड सी 4787 से शराब लेकर आने वाला है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम विसेंधी स्टेडियम के पास छत्तरपुर रोड मे नाकाबंदी करते हुये ग्राम छत्तरपुर तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई ग्राम छत्तरपुर तरफ से एक काले रंग की हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड सी 4787 में एक लड़का आता दिखा जिसकी मोटर सायकल में पीछे दोनों तरफ प्लास्टिक की 2 कुप्पी रस्सी से बंधी थीं, मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर मोटर सायकल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राजन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी मॉन्टेसरी स्कूल के सामने ग्राम रैपुरा बताया, जिसकी मोटर सायकल में बंधी दोनों कुप्पियों का चैक करने पर दोनों कुप्पी में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली, उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम रैपुरा निवासी कुलदीप केवट के कहने पर कुलदीप की मोटर सायकल में जंगल से शराब लेकर ग्राम रैपुरा कुलदीप केवट के पास शराब लेकर जाना बताया, आरोपी राजन केवट के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब मय मोटर सायकल के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर कुलदीप केवट की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना पनागर के उप निरीक्षक मयंक यादव, राजकुमार तिवारी क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोहम्मद इस्माईल, प्रदीप टीकम रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्र्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि आज दिनंाक 26-2-24 की दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि कूड़न मोहल्ला निवासी राखी कुचबंधिया अपने घर के पीछे आंगन में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा घर के पास एक महिला खड़ी दिखी जो पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राखी कुचबंधिया उम्र 19 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी बतायी जो अपने घर के अंागन में प्लास्टिक के 5 कुप्पांे में 75 लीटर शराब रखे मिली। आरोपिया के कब्जे से कुल 75 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 7 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक कमलेश मसराम, सहायक उप निरीक्षक आनंद वाजपेयी , महिला आरक्षक शिवानी, सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।