*क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 05 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 16 हजार 760 रूपये सट्टा पट्टीयां जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 5 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 16 हजार 760 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सक्तुराम मरावी ने बताया कि आज दिनॉक 18-7-24 को क्राइम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा नगर निवासी सटोरिया नितिन गड़रिया नर्मदा नगर में बबलू डेरी के पास लड़के लगाकर सट्टा लिखवाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये नितिन गड़रिया उम्र 34 वर्ष निवासी नर्मदा नगर, भूरे लाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी बिग बाजार के पास, संदीप मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, तुलसी ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घुघरी चरगवॉ, छोटेलाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घंसौर जिला सिवनी को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया कब्जे से नगद 16 हजार 760 रूपये एवं सट्टा पट्टी की जिल्द जिसकी कार्बन कॉपी में सट्टे के अंक एवं रूपये लिखे हुये हैं जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सादिक अली, राकेश बहादुर सिंह, नीरज तिवारी, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, मन्नू सिंह, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी तथा थाना ग्वारीघाट के प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, बंसीलाल, आरक्षक सदीप पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content