*क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल तथा गोहलपुर, घमापुर एवं हनुमानताल पुलिस की कार्यवाही*
*👉नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 613 नग नशीले इंजैक्शन जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना अधरताल, तथा थाना गोहलपुर, घमापुर एवं हनुमानताल की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 613 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
*1-* थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर नगर सुहागी में रहने वाला ओम पटैल अपने पास नीले रंग का बोरा लिये हुये है जिसमे बाम विक्स की शीशियां भारी मात्रा में रखे है जिसमें कुछ एक्सपायर हो सकती है जो उक्त बोरे को अपने घर ले जा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ओम पटेल के निवास स्थान शंकर नगर सुहागी में ओम पटैल अपने घर के दरवाजे के अंदर प्रवेश करने ही वाला था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे में रखे बोरे की तलाशी लेने पर फेनेरमाईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन नाम प्रतिबंधित दवाईयों के इंजेक्शन भारी मात्रा मे रखे दिखे, चैक करने पर फेनेरामईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन के 225-225 इंजेक्शन होना पाये गये जिसे जप्त करते हुये आरोपी ओम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प.ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं 8, 13 स्वापक औषधी मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे ंलिप्त आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सउनि रामसनेह शर्मा, आरक्षक राजेश केवट तथा क्राईम ब्रंाच के सउनि अशोक मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, सादिक अली, नीरज तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, मन्नू सिंह आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
*2-* थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दौरान पैट्रोलिंग के गाजीनगर मैदान मे एक व्यक्ति हाथ में थैला लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्बू उर्फ आबिद उम्र 48 वर्ष निवासी मिलौनीगंज बताया जो तलाशी लेने पर हाथ मे लिये हुये कपडे के थैले में 100 ब्यूप्रर्नािर्फन इंजैक्शन आईपी 2 एमएल के एवं 13ं फैनेरामईन मेलेट इंजेक्शन आईपी 10एम एल तथा इजैक्शन ब्रिकी के नगद 200 रूप्ये रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के धारा 5/13 म.प.ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी की नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडने मे उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, प्रमोद राय, आरक्षक मुनीत की सराहनीय भूमिका रही।
*3-* थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का उम्र लगभग 20-25 वर्ष का क्रीम कलर का पेंट काले रंग की शर्ट पहने है जो टेस्टिंग रोड रेल्वे ट्रांसफार्मर के पास हरे रंग के कपड़े का थैला में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का अपने हाथ में हरे रंग का कपड़े का थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरिया परियट पनागर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर थैला के अंदर नशीले इंजेक्शन एविल मेलेयट फेनेरमाईन इंजैक्शन आईपी के 15 नग एवं ब्यूप्रेनार्फिन आईएनई इंजेक्शन के 15 नग कुल कीमती लगभग 3 हजार रूपये के रखे पाये जो से आरोपी से उक्त इजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में सउनि राजेश बकौडे़, आरक्षक अजय यादव, की सराहनीय भूमिका रही।
*4-* थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज ने बताया कि दौरान भ्रमण के सिंधी कैम्प शुक्ला के बाड़ा के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी उपस्थिती छिपाने के लिये शिव मंदिर के किनारे सीढ़ी मे जाकर बैठ गया जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसनेे अपना नाम नाम नाम नीरज उर्फ बाबू सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी केम्प हनुमानताल बताया जो तलाशी लेेने पर पीछे कमर से सटी एक काली पालीथीन की पोटली रखे मिला जिसे खोलकर चैक करने पर 15 नग रंगीन काच की शील बंद शीशी सभी में फैनेरामईन मेलेट इंजेक्शन आईपी 10एम एल की एवं 5 नग सफैद कांच की शील बंद इम्पुल सभी मे ब्यूप्रर्नािर्फन इंजैक्शन आईपी 2 एमएल के रखे मिले जिसने पूछताछ पर उक्त इंजैक्शन के लिये डाक्टर की कोई पर्ची नहीं होना बताते हुये उक्त इजैंक्शन नशे के रूप में उपयोग करने हेतु अवैध रूप से बेचने के लिये रखना बताया आरोपी से 20 नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट, 8, 21, 22 स्वापक औषधी मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक महेन्द्र बेन, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, महेन्द्र विष्ट , आशीष असाटी, हुलेश दिलीप दुबे, प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।