क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा पुलिस की कार्यवाही,  मादक पदार्थ गांजा के कारोबार मंे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,  6 किलो  गांजा कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये का एवं मोटर सायकिल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय  (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप ंिसह चौहान के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम द्वारा 6 किलो गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 23-3-25 को क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम को दौरान पैट्रोलिंग के साई छात्रावास के पीछे भैरोनगर में एक युवक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनबी 9588 पर काले रंग का पिट्ठू बैग रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर मोटर सायकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम प्रेम बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी झण्डा चौक पुरवा थाना गढा बताया जो तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाखी रग के तीन पैकिट में गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 6 किलो गांजा कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया, 6 किलो गांजा एवं मोटर सायकिल एमपी 20 एनबी 9588 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा  8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में  सहायक उप निरीक्षक पी.एल. बंसल, प्रधान आरक्षक सतीष शुक्ला तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, आरक्षक आशुतोष , जय प्रकाश तिवारी की  सराहनीय भूमिका रही।
keyboard_arrow_up
Skip to content