*क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

 

*👉मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 02 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का एवं 1605 रूपये नगद जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा 5 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

आज दिनंाक 3-3-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोग सफेद रंग की प्रिंट वाली शर्ट पहने हुये नीला पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये शिव शक्तिधाम मंदिर के पास अपर लाईन सिविल लाईन में खड़े हुये हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे़ जायेगें। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान अपर लाईन में शिव शक्तिधाम मंदिर के पास क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 1 व्यक्ति एवं 1 युवक हाथ में नीले रंग का बैग लिये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः प्रशांत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर थाना रंाझी एवं राजा कोरी उम्र 42 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर प्रशंात यादव के पास 70 रूपये एवं राजा कोरी के पास 1535 रूपये तथा प्रशंात यादव के पीठ पर टंगे नील रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर खाकी रंग के टेप लगे हुये 5 पैकिट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, तौल करने पर 5 किलो 100 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया, आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एव 1605 रूपये नगद जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा अवैध मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री नेहरू सिंह खण्डाते, थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, सहायक उप निरीक्षक मोह. इमरान खान, प्रधान आरक्षक सदन दीक्षित, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मनीष सिंह, सुतेन्द्र यादव, अरविन्द श्रीवास्तव, आनंद तिवारी आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल, प्रीतम उपाध्याय, मुकेश परिहार एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content