*क्राईम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की कार्यवाही*

*👉मैट्रो बस चालक से शराब पीने के लिये रूपयों की मांग करने वाला आरोपी पिस्टल, चायना चाकू के साथ पकड़ा गया*

थाना खमरिया में दिनांक 14-8-24 को आशीष कोल उम्र 28 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड देवरी पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेट्रो बस चलाता है, दिनंाक 14-8-24 को तीन पत्ती पुराने बस स्टेण्ड से टिकिट परिचालक रोहित कुर्मी के साथ मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पी 0275 में सवारी लेकर घाना चौराहा खमरिया सुवह लगभग 10-15 बजे पहुंचा, मेट्रो बस स्टाप पर बस खड़ी किया, रोहित कुर्मी बस से उतरकर दामले होटल में नाश्ता करने चला गया बस में सवरी बैठी थी तभी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 8023 से रूपेन्द्र साहू , सतीश कुशवाहा एवं वंशी रजक तीनों घाना चौराहा आये और कार से उतरकर तीनों मेट्रो बस में चढ़ गये और तीनों गाली गलोज कर बोले कि मेट्रो बस चलाता है हमें शराब पीने के लिये पैसे दे, उसने पैसे देन से मना किया तो तीनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे चेहरे एवं सीना में चोट आ गयी, रबट एंथोनी उसे बचाने आया तो सतीश कुशवाहा ने किसी चीज से रबट एन्थैानी को मारकर कंधे में चोट पहॅुचा दी तथा तीनों बोले कि थाना में रिपोर्ट की जान से खत्म कर देगें, मेट्रो में तोड़फोड़ कर देगें, तीनों मारपीट कर एन टाईप खमरिया तरफ भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी खमरिया श्री भूपेन्द्र आर्मो एवं थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच, थाना खमरिया एवं पनागर की टीम गठित कर लगायी गयी।
दिनंाक 14-8-24 की देर रात्रि में क्राईम ब्रंाच केा मिली विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मगझवा स्कूल के पास एक व्यक्ति पुलिस केा देखकर गांव की तरफ भागने लगा संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सतीष कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मझगवा थाना पनागर बताया जो तलाशी लेने पर ट्राउजर की कमर में एक देशी पिस्टल जिसकी मैगजीन में 1 कारतूस लोड है खोंसे तथा वांयी जेब में एक चाईना चाकू रखे मिला जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर चाकू स्वंय का होना एवं पिस्टल अपने दोस्त रूपेन्द साहू निवासी ग्राम मझगवा थाना पनागर की होना बताते हुये रूपेन्द्र साहू द्वारा पिस्टल देना बताया आरोपी के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, चाकू जप्त करते हुये आरोपी सतीष कुशवाह एवं रूपेन्द्र साहू के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये रूपेन्द्र साहू की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी खमरिया श्री भूपेन्द्र आर्मो एवं थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिह के नेतृत्व में थाना पनागर के उप निरीक्षक मयंक यादव, सहायक उप निरीक्षक अमृत गिरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक मोहन , हितेन्द्र, आरक्षक रीतेश तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, आरक्षक बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content