*क्राईम ब्रांच एवं बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉🏻ज्वलनशील पदार्थ डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, अवैध रूप से रखा 510 लीटर डीजल जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की टीम द्वारा डीजल के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को 510 लीटर डीजल सहित पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी बरेला श्री प्रमोद साहू ने बताया कि ं आज दिनांक 6-6-24 केा क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी गौर अंतर्गत रेवा नगर कालोनी सामुदादियक भवन के पास विक्की साहू अपने घर पर अवेध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखा है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं बरेला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रेवा नगर तिलहरी में विक्की साहू उम्र 28 वर्ष घर में मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर पर एक प्लास्टिक के नीले ड्रम में लगभग 100 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल, एक प्लास्टिक के नीले डिब्बा में लगभग 60 लीटर, एक प्लास्टिक के सफेद डिब्बा में 10 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक के सफेद लाल डिब्बा में 25 लीटर डीजल, एक सफेद लाल प्लास्टिक के डिब्बा में 20 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की कुप्पी में 10 लीटर डीजल, एक नीले रंग की जरीकेन में लगभग 35 लीटर डीजल, एक पीले रंग की कुप्पी में 15 लीटर डीजल, एक नीले रंग की जरीकेन में 40 लीटर डीजल, एक नीलें रंग की प्लास्टिक की जरीकेन में 25 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की जरीकेन में 25 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की पीली जरीकेन में लगभग 35 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की काली जरीकेन में लगभग 50 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की पीली कुप्पी में 15 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक की लाल सफेद डिब्बा में लगभग 25 लीटर डीजल ज्वलनशील पदार्थ रखा मिला। उक्त डीजल रखने के संबंध में पूछताछ पर रौड में चलते हुये ट्रक ड्रायवरों से खरीदना बताया। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 16 डिब्बों (जरीकेन, डिब्बे एवं कुप्पी ) में रखा कुल 510 लीटर रख् डीजल जप्त करते हुये आरोपी विक्की साहू के विरूद्ध धारा 285 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* ज्वलनशील पदार्थ डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह उइके, आरक्षक मुकेश तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अखिलेश पाण्डे, अमित श्रीवास्तव आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content