*क्राईम ब्रांच तथा थाना पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार*

*👉02 मोबाईल, एलईडी टीव्ही, सेटबाक्स, सट्टा पट्टी एवं नगद 77 हजार 400 रूपये जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 1 सटोरिये को पकडा गया है।

थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर ंिसह ने बताया कि दिनंाक 22-5-24 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णकुमार पटेल अपने घर में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर एवं राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे आईपीएल मैच टीव्ही से देखकर अपने मोबाईल से हारजीत की बाजी लगा रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी जहां एक व्यक्ति रॉयल चैलजर्स बैंगलोर एवं राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे आई.पी.एल मैच को टी व्ही स्क्रीन में देखते हुए मोबाईल के माध्यम से हार जीत का दाव लगवाते हुये मिला जिसके मोबाईल पर URL ID grandexch.com/m/gamedeatail/33287901, kalyanexch.com/dashboard/home/sport खुली होनी पायी गयी जिसमें क्रमशः ो ksp454 एवं usg 160 की यूजर आईडी ओपन थी जिसने पूछताछ पर अपना नाम कृष्ण कुमार पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड पनागर थाना पनागर बताया एवं मोबाईल के माध्यम से पनागर निवासी रिन्कू श्रीपाल एवं चंद्रेश केवट के कहने पर सट्टा खेलना तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा ही सट्टे की आईडी देना बताया एवं टी व्ही स्क्रीन में मोबाईल के वॉईफाय के माध्यम से आईपीएल मेच देखना बताया एवं ओपो मोबाईल crex App के माध्यम से देखकर एवं वीवो मोबाईल में सट्टे की आईडी खोलकर तथा टीव्ही स्क्रीन में उक्त आईपीएल मैच देखकर सट्टा पर्ची लिखना स्वीकार किया, तलाशी लेने पर आरोपी के पास 77 हजार 400 रुपये नगद मिले जिसे आरोपी ने सट्टा खेलने से अर्जित होना बताया, आरोपी के कब्जे से 2 एन्ड्राईड मोबाईल फोन एक टीव्ही स्क्रीन, सेटअप बाक्स/ रिमोड, सट्टा पट्टी, 77 हजार 400 रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त करते हुऐ आरोपी कृष्णकुमार पटेल, रिन्कू श्रीपाल एवं चंद्रेश केवट के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये रिंकू श्रीपल एवं चंद्रेश केवट की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को पकड़ने मे सहायक उप निरीक्षक अमृतगिरी, आरक्षक देशपाल एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content