*क्राईम ब्रांच तथा थाना हनुमानताल एवं थाना कैंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉 IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाते 4 सटोरिये गिरफ्तार, 1 टीव्ही, 1 टैबलेट, 8 मोबाईल एवं नगद 31 हजार 700 जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल तथा कैंट की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनंाक 14-5-24 की रात क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भवानी चौक में राजा सोनकर के घर के सामने कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जंहा एक व्यक्ति हाथ में 2 मोबाइल तथा दूसरा व्यक्ति हाथ में एक मोबाइल लिये खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी का पकड़ा दोनों व्यक्ति एक मोबाइल से आईपीएल का मैच देखकर एक-एक मोबाइल से बात कर रहे थे आईपीएल मैच में हारजीत पर रूपयों का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने अंकित बेन उम्र 26 वर्ष निवासी मरही माता मंदिर के पास भवानी चौक एवं बबलू बहेलिया उम्र 34 वर्ष निवासी प्रेमसागर सरकारी क्वाटर के पीछे हनुमानताल बताये, अंकित बेन के कब्जे से 2 मोबाइल, एक सट्टा पट्टी एवं नगद 16 हजार 500 रूपये तथा बबलू बहेलिया के कब्जे से एक मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 200 रूपये जप्त किये गये, पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा राजू गुप्ता से आईडी लेकर राजा सोनकर के संरक्षण में राजा सोनकर के घर के सामने खड़े होकर दिल्ली वर्सेस लखनऊ के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में क्रिकेट का सट्टा खिलाना स्वीकार किये । अंकित बेन, बबलू बहेलिया, राजू गुप्ता, राजा सोनकर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका :-* सटोरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, सुग्रीव तिवारी, चंद्रभान आरक्षक हुलेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डे, अरविन्द श्रीवास्तव, संतोष पटेल, अटल जंघेला, की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी केण्ट श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि दिंनाक 14-5-24 की रात्रि क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषि ठाकुर के मकान नम्बर 43 जीके हुसेन कम्पाउण्ड मंे कुछ लोग दिल्ली बनाम लखनऊ के आईपीएल मैच टीवी में देखकर अपने मोबाइल से हारजीत का बाजी लगवा रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कैंट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति मकान के बाहर वाले कमरे मे अपने साथी के साथ हारजीत की बाजी लगवा रहा था घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया, दोनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम ऋषि ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी इंडियन काफी हाउस सदर एवं नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर बताये, ऋषि ठाकुर के कब्जे से एक टेबलेट लीनोवो कम्पनी का, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल, एक लावा कम्पनी का कीपेड मोबाइल, माईक्रो मेक्स कम्पनी की एलईडी टीव्ही एक एमआई कम्पनी का एमआई बाक्स एवं नितिनि ठाकुर के कब्जे से एक डायरी जिसमें लेखा जोखा है, एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल, 2 कीेपेड मोबाइल जप्त किये गये , सट्टा के संबंध में पूछताछ पर सट्टे की कटिंग अपने मोबाइल नम्बर से सुमित जैन पिता सुरेन्द्र जैन निवासी तुलसीनगर चेरीताल थाना कोतवाली के मोबाइल नम्बर पर देना जिसके एवज में प्रतिदिन का कमीशन दोनों केा दिया जाता है बताये । आरोपी ऋषि ठाकुर, नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर एवं सुमित जैन के विरूद्ध धारा 3, 4 सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकडने में उप निरीक्षक नरेश सिंह, प्रधान आरक्षक सचिन नामदेव, आरक्षक बलराम मरावी, योगेन्द्र पठारिया तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content