*क्राईम ब्रांच तथा थाना हनुमानताल, गोहलपुर, बेलखेडा, कुण्डम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*


*👉🏻9 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 56 हजार 870 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री लोकेश डाबर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना हनुमानताल, गोहलपुर, बेलखेडा, कुण्डम की टीम द्वारा 9 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 56 हजार 870 रूपये जप्त किये गये है।

1- थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आज दिनंाक 13-9-24 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि डाक घर के सामने छोटा फुहारा, बढई मोहल्ला में कुछ व्यक्ति सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की सयुक्त टीम द्वारा दबिश दी जहां कुछ व्यक्ति कागज पर सट्टा लिखते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, सभी ने नाम पता पूछने पर अपने नाम विजय कुमार बेहरे उम्र 58 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली, राजेश गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी छोटा फुहारा कोतवाली, ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद कोष्टा उम्र 43 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला दक्षिणी मिलौनीगंज, लखन प्रधान गौड उम्र 60 वर्ष निवासी चंुगीनाका राजीवगॉधी नगर माढोताल बताये चारों से सट्टा लिखने के संबंध मे पूछताछ करने पर चारों ने सोनू महराज उर्फ सोनू तिवारी के कहने पर सट्टा लिखने का काम करना , जिसके एवज में सोनू महाराज उर्फ सोनू तिवारी द्वारा रोज के 500 रूपये नगद देना बताते हुये आज भी सोनू महाराज के कहने पर सटटा लिखना बताये। चारों सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, एवं नगदी 19 हजार 240 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 112(1) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकडने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र, शेषनारायण , प्रेमशंकर ,आरक्षक प्रदीप तेकाम , सतीश दुबे तथा थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक माधुरी बागड़ी, उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, प्रमोद राय, संजय , आरक्षक सचिन्द्र, हरेन्द्र, समरेन्द्र , अमित की सहरानीय भूमिका रही।

2- थाना हनुमानताल अंतर्गत आज दिनंाक 13-9-24 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी केम्प हीरा बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की सयुक्त टीम द्वारा दबिश दी जहां एक व्यक्ति कागज पर सट्टा लिखता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरालाल जाटव उम्र 65 वर्ष निवासी सिंधी केम्प हीरा बिल्डिंग के पास हनुमानताल बताया, जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी, एवं नगदी 15 हजार 80 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये केा पकड़ने में क्राईम ब्रा्रच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र ंिसह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी तथा थाना हनुमानताल के प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, अजय डबराल, आरक्षक ब्रजेश, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

3- इसी प्रकार थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि आज दिनंाक 13-9-24 को क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खेर माई मंदिर ग्राम मनकेड़ी के पास कुछ व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेडा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां 2 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम महेश साहू उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम मनकेड़ी एवं जितेन्द्र उर्फ छोटू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मनकेड़ी बताये, सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी 14 हजार 460 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, रूस्तम अली, संजय मिश्रा, आरक्षक इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी तथा थाना बेलखेड़ा के प्रधान आरक्षक पंचम सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

4- थाना प्रभारी कुण्डम श्री अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि आज दिनंाक 13-9-24 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गरीबा चक्रवर्र्ती टपरिया ग्राम खंदिया में 2 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये सट्टा पट्टी लिखते 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम गरीबा चक्रवर्ती उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम खंदिया तथा प्रकाश सिंह आर्मो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भजिया बताये, दोनेां कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगदी 8 हजार 90 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, अटल जंघेला, मनोज पाण्डे , संतोष पटैल थाना कुण्डम के उप निरीक्षक हरिलाल उर्वे, आरक्षक सरोज कुमार यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content