*खड़े ट्रक से डीजल चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, चुराए हुए डीजल को बेचने से प्राप्त रकम एवं घटना में प्रयुक्त थार जप्त*

थाना बरगी में आज दिनांक 12-9-24 को रामजी यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम शिव पुरवा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा ने लिखित शिकायत की कि वह लगभग डेढ़ दो माह से पाली उमरिया के दुबे जी के यहां चौदह चका ट्रक चलाता है दिनांक 10-9-24 को वह ट्रक क्रमांक एमपी 54 एच 0180 केा लेकर घंसौर पावर प्लांट राखड़ भरने जा रहा था रास्ते में रेस्ट एरिया बरगी के पास शाम लगभग 7 बजे पहुॅचा ही था तभी उसके ट्रक का डिस्क खराब हो गया तो वह रात होने से ट्रक में अकेले सोया था रात लगभग 12-30 बजे उसके ट्रक के डीजल टेंक के पास से आवाज सुनाई दी तो वह उठकर देखा तेा एक थार जीप क्रमांक एमपी 20 सीके 3300 में ड्रायवर सीट पर एक लड़का बैठा था तथा 2 लड़के उसके ट्रक के डीजल टेंक को खोलकर डीजल निकाल रहे थे उसने कहा कोन है आवाज लगाया तो वे दोनों थार जीप में डीजल का केन रखकर गाड़ी चालू कर भाग गये। वह ट्रक से उतरकर डीजल टेंक के पास गया तो देखा कि डीजल टेंक से लगभग 300 लीटर डीलज गायब था। अज्ञात चोर उसके ट्रक से 300 लीटर डीजल कीमती लगभग 30 हजार रूपये का चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर धारा 303(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये फैजल मंसूरी निवासी रजा चौक अधारताल को अभिरक्षा मे लिया गया जिसने घटना करना स्वीकार करते हुए अन्य दो साथियों के नाम बताएं जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी से चुराए हुए डीजल को बेचने से प्राप्त हुई रकम 6000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त थार जीप क्रमांक एमपी 20 सीके 3300 जप्त करते हुये साथियों की तलाश जारी है।





