*गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गोहलपुर, कोतवाली संभाग के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मुख्य मार्गों में किया गया फ्लैग मार्च
गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 29-08-25 केा पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च थाना हनुमानताल से निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया , थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज, थाना प्रभारी घमापुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री नवल सिंह आर्य थाने के बल के साथ मौजूद रहे ।
फ्लैग मार्च थाना हनुमानताल से प्रारम्भ होकर भानतलैया, कसाई मंडी, बहौराबाग, चारखंभा, गोहलपुर तिराहा, मछली मार्केट, बड़े फुहारा, लॉर्डगंज थाने के सामने, अंजुमन इस्लामिया स्कूल के पास समाप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानीवासियों को गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।