*आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक गिरफ्तार, 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू 1 विधुत मोटर एवं आटो तथा गैस रिफलिंग के नगदी 500 रूपये जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 1 आरोपी एवं गैस भरवाने वाले आटो चालक को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी अधारताल उप निरीक्षक चंद्रकांत झा ने बताया कि दिंनाक 4-7-24 को क्राईम ब्राचं को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संय नगर भडपुरा मे एक व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग कर रहा है, । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा संजय नगर भडपुरा में दबिश दी, जहॉ एक आटो में आटो चालक गैस रिफलिंग कराते एवं एक व्यक्ति गैस रिफ्लिंग करते हुये मिला, गैस रिफ्लिंग करने वाले ने पूछताछ पर अपना नाम संदीप पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी निर्भय नगर एवं आटो चालक ने अपना नाम फिरोज खान उम्र 21 वर्ष निवासी कटरा बताया। संदीप पटेल के कब्जे से घरेलू 4 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 मोटर मय सटक के तथा गैस बिक्री की रकम 500 रूपये तथा आटो चालक से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6519 जप्त करते हुये आरोपी संदीप पटेल के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं आटो चालक द्वारा गैस भरवाना पाये जाने पर दोनों के विरूद्ध धारा 288 बी.एन.एस. एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content