चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान शोभा यात्रा की तैयारियाँ – पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल भ्रमण

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत बड़ी खेरमाई मंदिर एवं बूढ़ी खेरमाई मंदिर में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही, भानतलैया से बहोराबाग तक शोभा यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चैत्र नवरात्रि के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु, श्री उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को बल के साथ मंदिरों एवं संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया गया है।

आज दिनांक 02-04-2025 को श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को की उपस्थिति में भानतलैया स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर से नर्मदा मैदान, अनवरगंज, हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, बूढ़ी खेरमाई मंदिर, चार खंभा होते हुए बहोराबाग तक पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान मंदिरों में लगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए हनुमानताल जवारे विसर्जन स्थल एवं शोभा यात्रा मार्ग पर आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग पर हाईराइज़ बिल्डिंगों में बाइनाकुलर के साथ वॉचर्स तैनात किए जाएं। साथ ही, plain clothes (सादा वेशभूषा) में भी पुलिस कर्मचारी आसूचना संकलन हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे और लगातार निगरानी रखेंगे।

आपने स्पष्ट निर्देश दिए कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की चूक न हो। किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष वैधानिक कार्रवाई की जाए। हमारा मुख्य उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content